आम आदमी पार्टी की गुजरात में बढ़ती पैठ को आप पार्टी को मिले वोट से भी समझ सकते हैं। 2017 में AAP को गुजरात में कुल 29,509 वोट मिले थे, जो इस बार बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो गया है।
2017 में आप को छोटा उदयपुर में सबसे ज्यादा 4500 वोट मिले थे
आम आदमी पार्टी ने 2017 में 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। सिर्फ 3 सीटों पर आप ने थोड़ी पैठ बनाई थी, लेकिन इन 2 सीटों के साथ सभी 29 सीटों पर आप की जमानत जब्त हो गई थी। आम आदमी ने जिन 3 सीटों पर अपनी पैठ बनाई, वे हैं छोटा उदयपुर, वांकानेर और बापूनगर। छोटा उदयपुर में आप कैंडिडेट अर्जुनभाई वर्सिंगभाई राठवा को 4500 वोट मिले, जो गुजरात में किसी भी आप नेता का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
वहीं वांकानेर में आप के शेरसिया उस्मांगनी हुशेन को करीब 3000 वोट मिले। पाटीदारों का वर्चस्व वाली हाई-प्रोफाइल उंझा विधानसभा सीट पर आप के रमेश पटेल 8वें नंबर पर रहे और 400 से कम वोट हासिल कर सके।
AAP नेशनल पार्टी बनी
AAP ने नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। नेशनल पार्टी के लिए AAP को गुजरात या हिमाचल में 6% से ज्यादा वोट शेयर पाने की जरूरत थी। गुजरात में AAP को करीब 13% वोट शेयर मिला है। ऐसे में वह नेशनल पार्टी बन गई है। किसी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में 6% वोट हासिल करना जरूरी होता है। AAP इससे पहले 3 राज्यों दिल्ली, पंजाब और गोवा में 6% से ज्यादा वोट शेयर हासिल कर चुकी है।
2017 में 29 हजार वोट मिले थे, इस बार 40 लाख से ज्यादा मिले
previous post